पुवायां में नगर पालिका परिषद द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन


पुवायां। नगर पालिका परिषद परिसर में शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुवायां के जनप्रिय विधायक श्री चेतराम जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण चन्द्र मिश्रा जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी ने ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। सरकार और नगर पालिका द्वारा सर्दी से बचाव के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा जी, श्री पुनीत शर्मा जी, श्री कपिल गुप्ता जी, श्री सिद्धेश पांडेय जी, श्री संतोष वर्मा जी सहित समस्त सम्मानित सभासदगण एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लाभार्थियों ने कंबल प्राप्त कर राहत महसूस की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form