शाहजहाँपुर जनपद के थाना बण्डा पुलिस को धोखाधड़ी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बैंक खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर धनराशि निकालने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
मामला मृतक के बैंक खाते से ₹2 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी से निकासी का था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच में हस्ताक्षर फर्जी पाए गए, जिसके बाद धाराएं बढ़ाई गईं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त रामनरेश को सुनासिर नाथ मंदिर मोड़ से गिरफ्तार किया। और सोमवार की सुबह 11:00 के लगभग मेडिकल परीक्षण कराया और पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।