विधवा महिला ने पूर्व प्रधान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, जमीन फर्जी तरीके से दान कराने का आरोप


खुटार थाना क्षेत्र के गांव रुजाहा खुर्द निवासी एक विधवा महिला ने गांव के पूर्व ग्राम प्रधान पर धोखाधड़ी कर उसकी जमीन फर्जी तरीके से दान करा लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि विधवा पेंशन बनवाने के नाम पर उसे गुमराह किया गया और कागजातों में उसे पुत्रवधू दर्शाकर उसकी भूमि किसी अन्य महिला के नाम दानपत्र कर दिया गया।

पीड़ित महिला शांति देवी ने क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान सर्वेश ने विधवा पेंशन बनवाने का झांसा देकर उससे धोखाधड़ी की। आरोप है कि फर्जी तरीके से उसे पुत्रवधू दिखाकर उसकी जमीन सावित्री देवी के नाम दान करा दी गई। शांति देवी ने स्पष्ट किया कि उनके कोई पुत्र या पुत्री नहीं हैं और पति का पहले ही निधन हो चुका है।

महिला का यह भी आरोप है कि उसकी जमीन पर बोई गई गन्ने की फसल को सर्वेश कुमार पुत्र रामचंद्र तथा सुनील और अनिल पुत्रगण सर्वेश जबरन काट रहे हैं। इस संबंध में उसने खुटार कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस से निराश होकर पीड़िता ने सोमवार शाम करीब चार बजे क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा और मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form