शाहजहांपुर में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस में हड़कंप


शाहजहांपुर जनपद के बंडा नगर में चोरों ने बंद पड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

पूरा मामला बंडा नगर की गुरु नानक कॉलोनी का है। यहां रहने वाले अभय प्रताप सिंह ने बंडा थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पिता के निधन के कारण वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव सितौली, जिला फर्रुखाबाद गए हुए थे। घर पर ताले लगे हुए थे।
इसी दौरान बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे करीब 70 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात समेत लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गए।

घटना की जानकारी मिलने पर जब मकान मालिक घर पहुंचे तो चोरी का पता चला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form