बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च के सहारे चला इलाज,पुवायां सीएचसी का मामला

रिपोर्ट -रिंकू अग्निहोत्री
पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां में सोमवार को अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बावजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों का इलाज बंद नहीं किया। अंधेरे में मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर मरीजों की जांच की गई और पर्ची लिखने से लेकर प्राथमिक उपचार तक का कार्य किया गया।

जानकारी के अनुसार अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ओपीडी कक्ष, वार्ड सहित अन्य कमरों में अंधेरा छा गया। ऐसे हालात में डॉक्टरों ने मोबाइल की रोशनी का सहारा लेकर मरीजों की जांच शुरू की।
मरीजों का कहना है कि बिजली न होने से उन्हें काफी परेशानी हुई, लेकिन डॉक्टरों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इलाज जारी रखा। गंभीर मरीजों को प्राथमिकता दी गई और किसी भी मरीज को बिना देखे वापस नहीं भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर बिजली आपूर्ति बाधित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में हर समय वैकल्पिक और सुचारु बिजली व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां के चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र पाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली गुल हुई थी। सूचना मिलते ही इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form