घना कोहरा बन रहा हादसों की वजह, शाहजहांपुर में तीन वाहनों की टक्कर


शाहजहांपुर में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बहादुरपुर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से रोडवेज बस पीछे से टकरा गई। उसी दौरान पीछे से आ रही एक वेगनआर कार भी बस से जा भिड़ी।

तीनों वाहनों की आपसी टक्कर में रोडवेज बस के कंडक्टर समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में बस की सवारी और वेगनआर का चालक भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form