घने कोहरे के चलते पुलिस की डायल 112 की गाड़ी दुर्घटना का हुई शिकार

शाहजहांपुर में घने कोहरे के चलते पुलिस की डायल 112 की  गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। यहां मारपीट की सूचना पर जा रही डायल 112 की गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना थाना खुटार क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि डायल 112 की गाड़ी मारपीट की सूचना के बाद प्रसादपुर गांव जा रही थी।
 घना कोहरा होने की वजह से रास्ता साफ नहीं दिख रहा था । जिसके बाद डायल 112 की गाड़ी सड़क के किनारे हाईवे पर पलट गई। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस की गाड़ी थोड़ी स्पीड में थी जिसकी वजह से गाड़ी कई पलटे खा गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकल गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों मैं एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form