घरेलू विवाद के चलते दंपति ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन, पुवायां थाना क्षेत्र के जारमानो गांव का मामला


शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालत बिगड़ने पर दोनों को उपचार के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार पुवायां क्षेत्र के जारमानो गांव निवासी रोहित पुत्र शिवकुमार और उसकी पत्नी सोनी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से और मानसिक तनाव में आकर पति-पत्नी दोनों ने घर में रखी कीटनाशक दवा टैक्सोन का सेवन कर लिया।
कुछ देर बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उल्टियां होने और हालत नाजुक होने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में दोनों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार रोहित और सोनी की शादी को करीब चार साल हो चुके हैं। पति-पत्नी के बीच पहले से किसी बड़े विवाद की बात सामने नहीं आई है, हालांकि पुलिस घरेलू कलह को ही घटना का कारण मानकर जांच कर रही है।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे, फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form